hostinger vs Godaddy होस्टिंगर और गोडैडी में तुलना 2021

hostinger vs Godaddy – हेलो दोस्तों आपका फिर से हमारे इस नई ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है, आज हम आपको यह बताने वाले हैं कि hostinger होस्टिंगर और Godaddy गोडैडी में अभी इस समय कौन बेहतर है, हम होस्टिंगर और गोडैडी की प्रोडक्ट की तुलना करने वाले हैं |

 आप लोग तो जानते ही हैं कि hostinger & Godaddy होस्टिंगर और गोडैडी दोनों के दोनों Domain डोमेन और hosting होस्टिंग प्रोवाइड करने वाली एक बेस्ट वेबसाइट है लेकिन इन दोनों में समय-समय पर बेस्ट ऑफर डोमेन और होस्टिंग में प्रोवाइड किए जाते हैं, जो ज्यादा बेहतर ऑफर प्रोवाइड करते हैं, ग्राहक उसी वेबसाइट को सबसे बेहतर मानते हैं |

 आज मैं आप सभी को यह बताने की कोशिश करूंगा की इन दोनों में कौन बेहतर है, तो आइए इन दोनों का आपस में तुलना करने लगते हैं,

hostinger & Godaddy Domain Price Offer

 होस्टिंगर और गोडैडी में सबसे बेहतरीन डोमेन कौन प्रोवाइड करता है यहां हम यह जानने की कोशिश करते हैं,

मेरे ख्याल से डोमेन के मामले में Godaddy गोडैडी सबसे बेहतरीन offer Provide ऑफर प्रोवाइड करते हैं क्योंकि यह डोमेन के नाम से पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है, यह हमेशा नए-नए ऑफर अपने विजिटर को प्रोवाइड करते रहते हैं, जिसके कारण विजिटर इसमें अपनी डोमेन आसानी से रजिस्टर कर लेते हैं|

व्हाट्सएप ग्रुप Join Now
टेलीग्राम ग्रुप Join Now

 वही होस्टिंगर में शुरुआत में कम मूल्य में डोमेन नेम प्रोवाइड किए जा रहे थे लेकिन अभी यह अपने प्राइस को बढ़ा दिए हैं जिनके कारण इसमें डोमेन लेना हर विजिटर को अच्छा नहीं लगता,

 पहले यह अपने टैक्स को कम मूल्य में फिक्स किए थे लेकिन अभी इस समय यह 18 परसेंट टैक्स लेते हैं जोकि लगभग ₹150 तक की होती है, और उसकी वास्तविक मूल्य के साथ यह चेकआउट मूल्य बहुत ही ज्यादा पड़ जाता है

Godaddy-domain-search
Godaddy-domain-search

 आप यहां नीचे दिए गए लिंक से आप डोमेन नेम की प्राइस को देख सकते हैं कि अभी हाल ही में कौन सस्ते ऑफर प्रोवाइड कर रहे हैं

1 – hostinger – Click here
2 – Godaddy – Click here

 मेरे ख्याल से तो यदि आप गोडैडी से डोमेन नेम लेते हैं तो उसमें आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे तथा आपको कम प्राइस में ही एक बेहतर डोमेन मिल जाएगी.

 वहीं यदि आप होस्टिंगर  से भी लेते हैं तब भी आपको कम प्राइस में ही डोमेन नेम मिल जाएगा लेकिन जब आपको आपके डैशबोर्ड में आप हर दिखाई दिए तभी आप वहां से डोमेन नेम खरीदें,

hostinger vs Godaddy hosting Compare

क्योंकि डोमेन के मामले में मुझे तो गोडैडी ही बेहतर लगी लेकिन होस्टिंग के मामले में यहां कुछ और ही है क्योंकि हर वेबसाइट हर तरह की बेहतर ऑफर प्रोवाइड नहीं कर सकते हैं,

 यहां आपको होस्टिंग के मामले में होस्टिंगर  ही सबसे बेहतर रहेगा क्योंकि इनकी होस्टिंग कि ऑफर सबसे सस्ती और बेहतरीन Performance परफॉर्मेंस वाली होती है, अभी इस समय hostinger hosting होस्टिंगर की होस्टिंग सबसे अच्छी मानी जा रही है.

 यहां यदि 10 लोगों को होस्टिंग खरीदने के लिए कहा जाए तो 10 में से 10 व्यक्ति सिर्फ होस्टिंगर से ही होस्टिंग खरीदेंगे क्योंकि यह होस्टिंग के मामले में एक बेहतरीन सर्विस प्रोवाइड करने वाली वेबसाइट है.

hostinger vs Godaddy hostinger-hosting-plans
hostinger-hosting-plans

 यह बेस्ट Best SSD एसएसडी वाली होस्टिंग चीप रेट में प्रोवाइड करती है जो कि एक Good Performance गुड परफारमेंस देती है यदि आप होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके होस्टिंग खरीद सकते हैं,
Click here For Best Cheap Rate hosting

 वही गोडैडी ज्यादातर डोमेन नेम पर ऑफर प्रोवाइड करते हैं, उनके वेबसाइट में आपको होस्टिंग पर ज्यादातर किसी भी प्रकार की ऑफर दिखाई नहीं देंगे,

 यदि इसमें किसी प्रकार की Discounted Offer डिस्काउंटेड ऑफर दिखाई देते हैं तो वह भी थोड़ा सा महंगे होते हैं, पहले के टाइम में गोडैडी डोमेन नेम और होस्टिंग दोनों में बेहतरीन ऑफर Cheap Discounted Rate चीप डिस्काउंटेड मूल्य में प्रोवाइड करते थे

 लेकिन अभी इस समय ज्यादातर इनकी डोमेन नेम में ही ऑफर रहते हैं, इनकी होस्टिंग को यदि खरीद भी लेते हैं तो भी यह उसमें कुछ ज्यादातर फैसिलिटी प्रोवाइड नहीं करते हैं इनका ऑफर महंगे रहते हैं और परफारमेंस में भी इनकी कुछ अच्छी नहीं रहती है

मेरा मानना यह है कि अभी इस समय होस्टिंगर  ही सबसे बेहतरीन ऑफर प्रोवाइड कर रहे हैं तो मेरा कहना यह है कि आप होस्टिंगर के साथ ही इनकी होस्टिंग खरीद कर यूज कीजिए.

 और यदि आप संतुष्ट नहीं है कि इनमें से किन से होस्टिंग खरीदना चाहिए, आप दोनों में से होस्टिंग खरीद सकते हैं, जिसमें आपको अच्छी चीप रेट प्राइस में ऑफर मिले आप उन्ही में से होस्टिंग खरीद लीजिए.

 जिस प्रकार आप उपयोग करोगे उस प्रकार आपको अंदाजा हो जाएगा कि कौन सा होस्टिंग की कैसी परफारमेंस है और वह कितनी स्पीड से लोडिंग ले रहा है,

 तो यहां मैंने आपको होस्टिंगर और गो डैडी की डोमेन नेम और होस्टिंग की तुलना करके आसान भाषाओं में आपको बता दिया हूं यदि आप किसी और प्रकार की जानकारी इसमें जानना चाह रहे हैं तो आप हमें कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं.

 आप इस पोस्ट को शेयर करके हमारी मदद कर सकते हैं हमारे इस वेबसाइट को और बेहतर बनाने के लिए आपकी राय बहुमूल्य है तो कृपया करके हमें अपने विचार अवश्य बताएं.

.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment