ब्लॉगर की थीम को कैसे ख़रीदे ? How to buy theme?

Buy Theme – दोस्तों अगर आप इस पेज में है तब आप यह जानकारी लेना चाह रहे हैं कि आखिरकार Gumroad गमरोड जो की थीम प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल करने वाली वेबसाइट है उसमें से किसी भी प्रोडक्ट को हम कैसे खरीदें,

 तो दोस्तों आप घबराइए नहीं हम आपको Step By Step स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं कि आप Theme / Template थीम टेंप्लेट कैसे खरीद सकते हैं, यह बिल्कुल आसान ही है जस्ट आपको Buy Now बाई नाउ वाली बटन पर क्लिक करके अगली पेज में पेमेंट करना रहता है,

 जैसे पेमेंट हो जाता है,आपको यहीं पर भी पेमेंट हो जाने के बाद डाउनलोड करने की ऑप्शन प्रोवाइड हो जाता है./
तब आप की थीम आपकी दिए गए ईमेल एड्रेस में डिलीवर हो जाती है, फिर आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं,

 तो चलिए मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आप यही वेबसाइट या किसी भी वेबसाइट से Premium Theme प्रीमियम थीम या फिर टेंप्लेट कैसे खरीदोगे. आप मेरे बताए गए स्टेप को ध्यान से समझिए फिर उस स्थान पर अपनी जानकारी भरकर आगे बढ़िये .

Go To Official Website Gumroad Or Another Provider ऑफिसियल वेबसाइट में जाये.

 Buy Theme सर्वप्रथम आपको ऑफिशियल वेबसाइट में जाना पड़ेगा जोकि उस वेबसाइट टेंप्लेट को अपनी साइट के माध्यम से बेच रहे हैं, जैसे कि Themeforest थीमफॉरेस्ट, Gumroad गमरोड, या फिर कोई दूसरी ओरिजिनल थीम प्रोवाइड करने वाली वेबसाइट को आपको खोल लेना है.

व्हाट्सएप ग्रुप Join Now
टेलीग्राम ग्रुप Join Now

4415 9267874415

 फिर आप जिस वेबसाइट टेंप्लेट को खरीदना चाहते हैं या फिर Free Download Blogger Template फ्री में डाउनलोड करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करके ओपन कर लीजिए. फिर आपके सामने उस टेंपलेट की संपूर्ण जानकारी आ जाएगी कि वह हां कब बनाई गई है और हाल ही में कब उसकी New Update नई अपडेट आई है.

 आपको इस पेज में तीन प्रकार के बटन दिखाई देंगे जिसमें से पहला Live Preview लाइव प्रीव्यू, दूसरा Free Download फ्री डाउनलोड तथा तीसरा Buy Now बाय नाउ का रहेगा. यदि आप Live Preview लाइव प्रीव्यू देखना चाह रहे हैं तो उस बटन पर क्लिक करके उस टेंपलेट की Live Preview लाइव प्रीव्यू देख सकते हैं.

 और यदि आप उसको फ्री में डाउनलोड Free Download करना चाहते हैं तो फ्री वाले बटन पर क्लिक करें क्लिक करते ही आप की थी Free Download डाउनलोड होने लग जाएगी, ध्यान रहे कि यह Premium Theme प्रीमियम थीम जैसा Fast Load फास्ट लोड होने वाला नहीं रहेगा, और ना ही इसमें से आप Footer Credit Remove फूटर क्रेडिट को हटा सकते हैं.

 अब आपके सामने तीसरा बटन टेंप्लेट खरीदने वाली है, वहा पर लिखा हुआ Buy Now बाय नाउ बटन पर जैसे क्लिक करते हो तब आपके सामने एक नई पेज ओपन हो जाती है जो कि इस प्रकार से रहेगी.

Buy-now-button

 

Premium Theme प्रीमियम थीम में आपको विभिन्न प्रकार के बहुत सारे लाभ मिलते हैं जो कि आपकी वेबसाइट के लिए अति आवश्यक होते हैं, यदि आप अपने वेबसाइट में Premium Theme प्रीमियम थीम का उपयोग करते हो तब आपको Adsense Approvel ऐडसेंस अप्रूवल बहुत ही जल्द मिल जाता है.

 साथ ही आप की वेबसाइट बहुत ही जल्दी Google गूगल पर रैंक करने लगती है, क्योंकि Premium Theme प्रीमियम थीम Lite Speed लाइट स्पीड, व Good Performence गुड परफॉर्मेंस के साथ आवश्यक कोड में Coding कोडिंग किए गए रहते हैं.

 आपके पास नई पेज खुलेगा उसमें आपको कंफर्म करने के लिए उसी टेंपलेट की डीटेल्स प्रोवाइड किए जाएंगे आप कंफर्म कर ले कि यह वही थीम है

Buy Theme Confermation टेम्पलेट कंफ़र्म करे .

Magpro-buy Theme-link

1 – Buy Theme यहां पर आप जिस टेंप्लेट को खरीद रहे हो उसकी Logo icon लोगों आईकॉन यहां पर दिखाई देगा जिससे यहां कंफर्म हो जाएगा कि आपका टेंप्लेट सही है.

2 –  दूसरे तीर के निशान में आपको आपकी टेंपलेट की Price मूल्य दिखाई देगा कि आप जब इसको खरीदोगे तब आपके अकाउंट से कितना रुपए डेबिट किए जाएंगे. यह मूल्य इंडियन रुपीस या फिर अमेरिकी डॉलर में हो सकती है.

3 –  फिर नीचे आपको Checkout चेक-आउट, Buy Now बाय नाउ , Buy This बाय दिश , या फिर Buy बाय बटन दिखाई दे रहा होगा उसी में आपको Click Now क्लिक करना है क्लिक करते ही आपको मुख्य पेमेंट वाली एक नई पेज दिखाई देने लग जाएगी.

 अब आपको इसमें एकदम सही सही से अपनी डाटा को भरना है अर्थात इसमें जो भी जानकारी भरोगे वह मुख्य रूप से आपका होना चाहिए तभी भविष्य में अगर कुछ परेशानी होता है ,

तब आपके ईमेल या फिर कुछ दिए गए डेटा के अनुसार ही आपको संपर्क किया जा सके या फिर आप उनको अपने जानकारी बता कर संपर्क कर सकें, तभी आपको उनके द्वारा मदद मिल पाएगी |

Gumroad-Payment
Gumroad-Payment

अब आपको New Page नई पेज दिखाई दे रही होगी वह Checkout चेक-आउट वाली पेज होगी जिसमें आपको आपकी टेंपलेट का नाम ऊपर में दिखाई दे रहा होगा, फिर नीचे की तरफ आपको कुछ importent Data इंपॉर्टेंट जानकारी भरना है .

यदि आप उसको भरना जान रहे हैं तब उसको आप भरकर आगे बढ़े,  अन्यथा आप मेरे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके उसको भर लेवे जो कि निम्नानुसार है-

1 –  इस वाले बॉक्स में आपको अपनी ईमेल आईडी डालना है – Your Email Address

2 –  यहां दूसरे वाले बॉक्स में यदि आपके पास कुछ Promotional Code प्रमोशनल कोड, या Coupon Code कूपन कोड है तब आप उसको यहां पर डाल देवे, अन्यथा आप उससे खाली ही छोड़ सकते हैं, /इसमें कुछ भरना जरूरी नहीं है.

3 –  यहां तीसरे तीर के निशान ने बताया गया है कि आपका जो अभी पेमेंट वाला ऑप्शन है वहां Debit Card डेबिट कार्ड या फिर Credit Card क्रेडिट कार्ड जो international Payment Accept इंटरनेशनल पेमेंट एक्सेप्ट करता हो वही सेलेक्ट हुआ है,

 इस चेकआउट वाली पेज में दो तरह से पेमेंट करने की सुविधा प्रोवाइड की गई है पहला आप अपने कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं या फिर आप Paypal पेयपल के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं जो कि उसके राइट साइड में लोगों दिखाई दे रहा होगा.

4-  यहां पर आपको अपने कार्ड की नंबर डालना है जोकि मिनिमम 16 नंबर तक की होता है|

5-  इस में आप अपने कार्ड की Expiry Date एक्सपायरी डेट को डालेंगे जो कि शुरुआत में MM महीना रहेगा और उसके बाद YY साल रहेगा

6-  इस वाली बॉक्स में आपको अपनी कार्ड में दिए गए Name नाम को डालना है, यदि कार्ड में नाम नहीं दिया गया हो तब आप अपनी Bank बैंक की नाम को इस जगह में डाल सकते हैं.

7-  इस वाली बॉक्स में आपको CV Code सीवी कोड डालना है क्योंकि यह बहुत ही आवश्यक है, इसे आप सावधानीपूर्वक डालें, जो कि आपकी कार्ड की Back Side पीछे साइड रहता है.

8-  फिर नीचे की तरफ आपको आपकी पेमेंट की डीटेल्स बताएं गए हैं, You Will Be Charged यू विल बी चार्ज इस तरह से नीचे पर आपको लिखा हुआ दिख रहा होगा यदि आप Coupon Code कूपन कोड डालते हैं तब आपको इसमें कुछ Discount डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा, अन्यथा यही आपकी मुख्य पेमेंट रहेगा.

 फिर आपको Pay Now पे नाउ की बटन पर क्लिक करना है जैसे आप क्लिक करोगे तब यहा आगे की प्रोसेस होने लगेगा, यदि आप केडिट कार्ड के द्वारा खरीद रहे हो तब आपकी खरीदी तुरंत हो जाएगी.

 और यदि आप डेबिट कार्ड से खरीदी कर रहे हो तब आपको दूसरे पेज में OTP ओटीपी मांगा जाएगा, जो कि आपके  बैंक में दिए गए मोबाइल नंबर में ओटीपी आया रहेगा. उसको यहां डालकर कंफर्म करते ही आपकी पेमेंट प्रक्रिया पूरा हो जाएगा.

 फिर आप टेंपलेट को यहीं से डाउनलोड कर ले, यदि आपका डाउनलोड वाली पेज नहीं खुल पाया तब आप अपनी डाली गई ईमेल आईडी को चेक करें उसमें आपको एक नया मेल आया होगा, उसमें आपकी टेंपलेट की पूरी डिटेल्स मिल जाएगी साथ ही साथ आप वहीं से डाउनलोड भी कर सकते हो.

9 –  फिर यहां पर यदि आप कार्ड से पेमेंट नहीं करना चाहते हैं और आपके पास Paypal पेयपल के अकाउंट है तब आप यहां पर क्लिक करके Paypal Payment Gateway पेयपल पेमेंट गेटवे को चुन सकते हैं.

 इसमें आप जैसे ही क्लिक करोगे तब आपके ब्राउज़र में नई पेज ओपन हो जाएगी जो कि पेयपल की होगी, फिर आपको इसमें अपनी पेपल की Log in लॉगइन आईडी और Password पासवर्ड डालकर पेमेंट कर देनी है,

 यह पेयपल अकाउंट भी एक बार आपको पूरी Summery समरी दिखाएगा कि आपको कितना चार्ज किया जा रहा है फिर आप जैसे ही कंफर्म करोगे तब यह आगे की पेमेंट प्रोसेस लेने लगेगा फिर आपके बैंक अकाउंट से टेंपलेट की खरीदी गई मूल्य को काट ली जाएगी.

 तो इस प्रक्रिया आप समझ चुके होंगे कि टेंप्लेट कैसे खरीदें जाते हैं यदि आपको कहीं पर भी दिक्कत आती हो तब आप हमें संपर्क कर सकते हो, हम आपको और जानकारी प्रोवाइड कर देंगे.

 अगर आपको Buy Theme यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें, और हमारे वेबसाइट को दूसरे को भी बताएं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment