Blogger Template – ब्लॉगर में टेंप्लेट इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है, हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपकी ब्लॉगर वेबसाइट में आप कैसे एक नए यूनिक प्रीमियम या कोई Blogger Free Theme फ्री थीम इंस्टॉल करोगे.
क्योंकि आप जानते ही हैं कि ब्लॉगर एक फ्री वेबसाइट बनाने वाली, वेबसाइट है. जिसमें आप अपनी वेबसाइट फ्री में बना सकते हैं. यह गूगल की प्रोडक्ट है जिसमें लाखों लोग अपनी वेबसाइट को पब्लिश किए हुए हैं |
यह ब्लॉगर हमें फ्री में अच्छी कस्टमाइज वाली थीम प्रोवाइड नहीं करते हैं इसलिए हम अपनी वेबसाइट को एक नई लुक देने के लिए इसमें अच्छी और Premium Theme install प्रीमियम थीम इंस्टॉल करते हैं जिससे हमारी वेबसाइट की स्पीड और परफॉर्मेंस बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है.
यहां मैं आपको बताने वाला हूं कि आप अपनी टेंपलेट मतलब की थीम को कैसे ब्लॉगर में इंस्टॉल करोगे.
यहा मैं आपको दो विधि बताऊंगा जिसमें पहला वाला सिर्फ आपको आपकी अपनी थीम की blogger .XML File Upload एक्सएमएल फाइल को मात्र अपलोड करना रहता है,
और दूसरी विधि में आपको HTML Code एचटीएमएल कोड के माध्यम से इंस्टॉल करना रहता है
हम यह दोनों विधि जानेंगे उसके लिए आपको मेरे इस स्टेप को बारी-बारी से फॉलो करना पड़ेगा जिससे आपको आसानी से जानकारी / समझ मिल पाए.
Downloading Blogger Template ब्लॉगर थीम डाउनलोड करे .
स्टेप 1 – सबसे पहले आपको आपकी थीम को डाउनलोड करना पड़ेगा, जिसे आप अपनी वेबसाइट में इंस्टॉल करना चाह रहे हैं, आप थीम डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट के पेज में डाउनलोड वाली ऑप्शन में जाकर वहां डाउनलोड पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेवे.
अब आपके कंप्यूटर या फिर मोबाइल में जिसमें से आप डाउनलोड कर रहे हो उसमें वह डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा और आपके डाउनलोड वाली फाइल में वह टेंप्लेट जीप फॉर्मेट में डाउनलोड होकर आ जाएगा.
अगर आप प्रीमियम थीम खरीदना चाहते हैं तो आप यहां इस लिंक पर एक बार अवश्य जाए – Click here
Extracting zipped downloaded template file. जिप फाइल को खोले .

स्टेप 2 – फिर आपके पास जो जिप फाइल है उसे आप Extract Blogger Theme एक्सट्रैक्ट कर ले मतलब कि आप उसको UnZip अनजिप कर ले फिर उसमें आपको एक .XML File डॉट एक्सएमएल फाइल दिखेगा वही आपकी Premium Blogger Theme प्रीमियम थीम फाइल है
Logged in to your Blogger Dashboard. ब्लॉगर में लॉग इन करे .

स्टेप 3 – फिर आपको आपकी ब्लॉग और वेबसाइट में आ जाना है, यदि आप अपनी Blogger Dasboard ब्लॉगर डेस बोर्ड में पहले से लॉगिन हो गए हो तो आप इस स्टेप को छोड़ दे अन्यथा आप अपनी ब्लॉगर डैशबोर्ड में लॉगिन कर लेवे.
Access Theme Section थीम सेक्शन में जाये .
स्टेप 4 – जैसे ही आप अपनी ब्लॉगर डैशबोर्ड मे लोगिन हो जाओगे, फिर आपको आप की जितनी भी बनाई गई वेबसाइट है वह दिखाई देगा | अब आपको चयन करना है कि आप कौन सा वेबसाइट का Theme थीम बदलना चाह रहे हैं.

1 – यह इमेज में जो एक नंबर तीर के निशान से दिखाया गया है वहां पर से आपको आपकी वेबसाइट को चयन करना है जिसमें आप अपनी थीम इंस्टॉल करोगे .
2 – फिर आपको लेफ्ट मीनू साइड बार में से थीम वाली मेनू में क्लिक करना है.
3 – फिर आपको Right Side राइट साइड में तीसरे नंबर में जो तीर का निशान दिखाया गया है उस प्रकार पेज दिखाई देने लगेगा.
Access Backup / Restore बैकअप या रेस्टोर करे

उसके बाद आपको यहां दिए गए ऊपर साइड इमेज के जैसा पेज दिखाई देने लगेगा. उसमें से आपको Blogger Backup Or Restore बैकअप या रिस्टोर वाली ऑप्शन में जाकर आपकी पुरानी वाली वेबसाइट की थीम को रिस्टोर या उसका बैकअप ले लेना है.
1 – इसमें पहला वाला ऑप्शन आपको आपकी पुरानी थीम की बैकअप करने में मदद करेगी, अर्थात आप इसमें क्लिक करोगे तो आप की पुरानी वाली वेबसाइट की Blogger Template टेंप्लेट अर्थात थीम आपकी कंप्यूटर या मोबाइल में XML Format एक्सएमएल फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा |
2 – यह ठीक पहले वाला जैसा ही है इसमें आप जैसे ही क्लिक करोगे तब आपको रिस्टोर करने वाली ऑप्शन दिखाई देने लगेगा. इसमें आप अपनी थीम को डायरेक्ट अपलोड कर सकते हैं.
3 – फिर इस तीसरे वाले में अगर आप क्लिक करते हो तो आपकी ब्लॉगर की थीम, पुरानी Blogger Classic Theme क्लासिक थीम की जैसी हो जाएगी जिसमें ना ही कोई कस्टमाइज रहेगा.
4 – यहां पर यदि आप क्लिक करते हो तो आपकी वेबसाइट की समस्त Blogger Edit HTML Code एचटीएमएल कोड खुल जाएगी जिसमें आप एडिट कर सकते हो.

5 – यह आपकी मोबाइल की वेबसाइट पेज सेटिंग है इसका मतलब यह है कि आप मोबाइल में ब्लॉगर की डिफाल्ट मोबाइल कस्टमाइज वाली सेटिंग रखना चाह रहे हैं या फिर आप अपनी प्रीमियम थीम की Mobile View मोबाइल व्यू सबकी मोबाइल में दिखाना चाह रहे हैं
आप यदि इसको मोबाइल में सिलेक्ट करेंगे तब आपकी वेबसाइट, ब्लॉगर की डिफाल्ट मोबाइल वाली दिखाई देने लगेगा. और यदि आप इसको डेस्कटॉप में क्लिक करके सेव रखेंगे तब आपको आपकी थीम कि मोबाइल व्यू दिखाई देगा.
Get ready to upload Blogger Theme
जब आप रिस्टोर वाली पॉप अप बटन Pop Up Button को क्लिक करोगे तब आपको आपकी फाइल को अपलोड करने के लिए एक ऑप्शन आएगा.

select .xml file for uploading
Blogger Template आप अपलोड वाले ऑप्शन में जैसे ही क्लिक करोगे तब आपकी फाइल वाली जगह खुल जाएगा जिसमें आपको एक्सएमएल फाइल को उसमें Select XML File सिलेक्ट करके Upload अपलोड करना पड़ेगा,
आपकी थीम वाली Zip File जिप फाइल में बहुत सारे फाइल मिलेंगे जैसे कि डॉट .TXT तो इसमें सिर्फ आपको .XML एक्सएमएल वाली फाइल को ही चुनना है, फिर अपलोड कर लेना है,

Blogger Template Automatic install अब जैसे ही चयन करोगे उसके बाद आप की थीम ऑटोमेटिक उसमें इंस्टॉल हो जाएगा, फिर आप इसको लेआउट में जाकर कस्टमाइज कर सकते हैं.
Another method which is installing blogger template using copy and paste
यदि आपके थीम वहां पर सेव नहीं हो रहे हैं या फिर कुछ आपको इधर Erore Massage मैसेज दिखाई दे रहा है तब आप इस विधि को अपनाएं जो कि मैं आपको नीचे प्रोवाइड कर रहा हूं,
आप जहां पर अपनी थीम को एक्सट्रैक्ट किये रहेंगे वहीं से आपको स्टेप को फॉलो करना है. यहां सिर्फ आपको कॉपी और पेस्ट करना है
Another method is installing a blogger template using copy and paste
आपको टेंपलेट की एक्सएमएल फाइल को Notepad नोटपैड में या फिर कोई Text Editor टेक्स्ट एडिटर में ओपन कर लेना है
Copy all coding
फिर आप को Controll A (Ctrl+a) कंट्रोल ए दबाकर सभी खुली हुई फाइल को Selecti सेलेक्ट कर लेना है, फिर Controll C (Ctrl + C) कंट्रोल सी दबाकर समस्त फाइल को जो कि text टेक्स्ट में रहेगी उसको कॉपी कर लेना है.
Open HTML Editor on blogger
फिर आपको edit Html एडिट एचटीएमएल में जाकर उसको ओपन करके
Paste coding on blogger HTML Editor.
उसमें रखी हुई समस्त फाइल को Controll A कंट्रोल ए (Ctrl+a) दबाकर सिलेक्ट कर उसमें Controll V कंट्रोल वी (ctrl+v) पुनः दबाकर Copy कॉपी की गई समस्त टेक्स्ट फाइल को Paste पेस्ट कर देना है.
फिर समस्त फाइल यहां पर पेस्ट मतलब कि आ जाएगी फिर आपको राइट साइड में जहां पर तीर के निशान लगा हुआ है Save Button सेव बटन पर क्लिक करके अपनी Blogger Theme थीम को Save सेव कर लेनी है.
मुबारक हो आप ने सफलतापूर्वक अपनी ब्लॉगर वेबसाइट में एक नई प्रीमियम थीम या फ्री थीम इंस्टॉल कर लिए हैं, अब आप इसे Visit Website विजिट वेबसाइट में क्लिक करके अपनी वेबसाइट को चेक कर सकते हैं. आप अपने website URL यूआरएल के माध्यम से भी अपनी वेबसाइट की Design डिजाइन को देख सकते हैं.
तो इस प्रकार आप लोगों ने सीख लिया होगा कि ब्लॉगर की वेबसाइट में एक बाहर की प्रीमियम या फिर फ्री की थीम कैसे इंस्टॉल करते हैं.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो कृपया करके अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें इससे हमें आपकी मदद करने में और खुशी होगी.