hostinger Affiliate हेलो दोस्तों आज मैं आपको होस्टिंगर की एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में बताने वाला हूं कि आप उसमें कैसे अप्रूवल लेंगे और उसको प्रमोट करके इनकम जनरेट करेंगे अर्थात पैसे कमायेगें.
होस्टिंगर के बारे में मैंने कई सारी आर्टिकल अपनी इस वेबसाइट में पब्लिश किए हैं लेकिन आप उसके बारे में नहीं जानते तो आप यहां क्लिक करके होस्टिंगर के बारे में जान सकते हैं – क्लिक करें .
hostinger affiliate Knowledge
hostinger affiliate आजकल हर सभी वेबसाइट अपनी वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम चलाते हैं, जिसे उसके वेबसाइट में ट्रैफिक आते हैं, जब कोई व्यक्ति उनकी वेबसाइट प्रोग्राम की सहायता से उसकी वेबसाइट में विजिटर भेजते हैं,
तब उनकी एक यूनिक लिंक होती है वह ट्रैक कर ली जाती है और उस एफिलिएट वाले व्यक्ति को उनकी कमीशन उनकी अकाउंट में जोड़ दिया जाता है इस प्रकार उसको इनकम की प्राप्ति होती है और जिसकी एफिलिएट यूज किए गए हैं उसको भी ट्रैफिक मिलती है|
और वह अपने प्रोडक्ट को उस विजिटर को बेचते हैं, ध्यान रहे कि यदि आपके एफिलिएट लिंक के द्वारा कोई व्यक्ति एफिलिएट दाता के वेबसाइट में जाकर वहां से कुछ प्रोडक्ट खरीदते हैं तभी ही आपको कमीशन मिलेगा. वरना आपको खाली ट्रैफिक भेजने पर कुछ भी इनकम नहीं हो पाएगा.
तो चलिए मैं आपको बताने वाला हूं कि आप होस्टिंगर की एफिलिएट प्रोग्राम को कैसे ज्वाइन कर सकते हैं और कुछ एक्स्ट्रा इनकम कैसे पा सकते हैं.
सर्वप्रथम आपको होस्टिंगर की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना पड़ेगा और वहां अगर आपका अकाउंट नहीं बना है तो वहां पर साइन अप करना पड़ेगा और यदि आपको अकाउंट बन गया होगा तो वहां लॉगिन करके आप अपनी ड्रेस बोर्ड में जा सकते हैं.
यदि आप जानना चाहते हैं कि होस्टिंगर में लॉगिन और साइन अप कैसे करें तो हमारी इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान सकते हैं- यहां क्लिक करें
जब आप अपने डैशबोर्ड में आ जाएंगे तब आपको आपकी प्रोफाइल वाली बटन को क्लिक करना है फिर आपको यह नीचे दिए गए इमेज के जैसा वर्टिकल मेनू दिखाई देने लगेगा.

उसमें आप नीचे के साइड देखेंगे तब आपको Earn With Us एअर्न विथ अस वाली ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आप जैसे ही क्लिक करते हो तब आपको एक नई विंडो पेज दिखाई देने लगेगी जो कि यह नीचे दिए गए इमेज के जैसा रहेगा.

यदि आप बिना लॉग-इन किए हुए सीधे ही होस्टिंगर की एफिलिएट वाली प्रोग्राम की पेज में जाना चाहते हैं तो आप होस्टिंगर कि ऑफिशियल वेबसाइट के नीचे बॉटम साइड फुटर में आपको विभिन्न प्रकार के लिंक वाली फूटर मैनू मिल जाएगा उसमें आप इंफॉर्मेशन वाली सेक्शन मैं देखना है
वहीं पर आपको hostinger affiliate एफिलिएट प्रोग्राम वाली मीनू दिखाई देगा, उसमें आप क्लिक करके सीधे होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम वाली पेज में पहुंच जाएंगे. Click here For hostinger Affiliate Page
अब आप इस पेज में आपको फिर एक बटन दिखाई दे रहा होगा जिसमें लिखा है -एक्सेस एफिलिएट प्लेटफार्म इसमें आपको क्लिक करना है फिर आपको यह होस्टिंगर की एफिलिएट वाली लॉगइन पेज पर ले जाएंगे.
hostinger affiliate Sign Up or Login

अभी आप अगर इसमें अकाउंट बना चुके हैं तो आप सीधे लॉगिन कर सकते हैं और यदि नहीं तो आपको सबसे पहले साइन अप करना पड़ेगा. यदि आप इस पेज में लॉगिन करना चाहते हैं तब आपको यह डीटेल्स जानकारी अवश्य भरना पड़ेगा. जोकि निम्नानुसार है –
1- इसमें पहला नंबर में जो है उसमें आपको आपकी अपनी यूनिक Email Address ईमेल एड्रेस डालने पड़ेगी जो कि आप साइन अप करते वक्त उसमें डाले थे.
2 – फिर आपको नीचे वाली सेकंड नंबर में Password पासवर्ड डालना है ध्यान रहे कि पासवर्ड आपका लंबी होनी चाहिए. और अपनी पासवर्ड को किसी को भी ना बताएं नाही शेयर करें.
3 – फिर यहां आपको तीसरे नंबर में एक बटन दिखाई दे रहा होगा वहां आप जैसे ही क्लिक करेंगे तब आप उसमें hostinger log in लॉगइन कर पाएंगे. यदि आपका अकाउंट Approve अप्रूव हो जाते हैं तभी आप इसमें लोगिन कर पाएंगे अन्यथा नहीं.
4 – चौथे नंबर में आपको यदि आप अपने पासवर्ड को भूल जाते हैं तब hostinger Reset Password रिसेट करने की ऑप्शन प्रोवाइड किए गए हैं इसमें आप क्लिक करके अपने पासवर्ड को फिर से नया बना सकते हैं.
५ – यदि आप इसमें कोई भी अकाउंट नहीं बनाए हैं तो आप इस पांचवें नंबर के अनुसार इसकी hostinger affiliate एफिलिएट प्रोग्राम को साइन अप कर सकते हैं, अब पांचवें नंबर वाली इस बटन में जैसे ही क्लिक करते हो तब आपको एक साइनअप फॉर्म वाली नई पेज दिखाई देने लगेगा.
क्योंकि यहां ऊपर दिए गए जो रिजल्ट मैंने आपको बताया हूं वह होस्टिंगर की एफिलिएट प्रोग्राम में लॉगिन करने वाली जानकारी थी, अब आपको हम hostinger Affiliate होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम में साइन अप करने की विधि बतलाएंगे.
जब आप उस नई पेज को खोलते हैं तब आपको इसमें कुछ जानकारी डालनी पड़ेगी जिसके कारण ही आपके अकाउंट को अप्रूव मिल पाएगा यहां मैं बता रहा हूं कि आप कैसे और किस तरह इसको भर कर होस्टिंगर की एफिलिएट प्रोग्राम को साइन अप कर पाएंगे.
आप मेरे द्वारा बताए गए जानकारी को इस प्रकार भरे जो कि निम्न अनुसार है-
मैं यहां कुछ संख्या के माध्यम से जिसमें आपको तीर के निशान लगाकर बताया जा रहा हूं इसका मतलब क्या है और इसको कैसे भरना है – यहां मैंने पहला दूसरा तीसरा इस प्रकार पूरी एफिलिएट साइन अप वाली पेज में दर्शाते हुए आपको बता रहा हूं- जोकि निम्न है-

1 – यहां पहले वाले स्थान में आपको लॉगइन वाली बटन दिखाई देने लगा होगा इसका अर्थ यह है कि इसमें आप क्लिक करेंगे तब आप पुनः फिर से लॉगइन वाली पेज में पहुंच जाएंगे.
2 – दूसरे वाले ऑप्शन में आपको यदि कुछ परेशानी होती है किसी के बारे में जानना है या किसी बॉक्स में क्या फिल अप करना है उसकी जानकारी आप सीधे ही hostinger Email Support ईमेल सपोर्ट के माध्यम से उनको कांटेक्ट कर ले सकते हैं.
यहां जो बटन प्रोवाइड किए गए हैं उसमें आप क्लिक करेंगे तो आपको ईमेल सपोर्ट मिलेगा. अब फिर नीचे आएंगे तब आपको पार्टनर साइन अप वाली ऑप्शन को भरना है जिसमें आपको
3 – तीसरे नंबर में आपको आपकी अपनी नाम या आपकी कंपनी का नाम डालना है
4 – चौथे नंबर में आपको आपकी अपनी एड्रेस को डालना है
5 – और यहां पांचवें नंबर में भी आपको अपनी दूसरी वाली जगह जहां पर आप रहते हो वह वाली एड्रेस को डालना है यदि आप एक ही जगह रह रहे हैं और कहीं दूसरे जगह में नहीं रहते तब आप चौथे नंबर वाली ही एड्रेस को इस वाले ऑप्शन में डाल दें.
6 – फिर यहां छठवीं वाली बॉक्स में आप जिस शहर में रहते हैं उसको डालना है.
7 – छठवां और सातवा एक ही है क्योंकि यहां स्क्रीनशॉट लिया गया है उसमें वही वाली ऑप्शन में तीर का निशान डबल लग गया है.

8 – आठवीं वाले स्थान में आपको आपकी Country देश को चुनना है कि आप किस देश में रह रहे हैं
9 – यहां पर आप इंडियन डाल दे.
10 – 10 वाले स्थान में आपको आपकी अपनी Pin Code पिन कोड को डालना पड़ेगा.
11 – यहां आप अपने फोन नंबर डालें अर्थात आप जो भी मोबाइल नंबर चला रहे हैं उसको आप यहां पर डाल देवें.
12 – यहां आपको आपकी अपनी Tax id टैक्स आईडी डालने को बोल रहे हैं यदि आपके पास कोई टैक्स आईडी है तब आप इसमें उसको डाल देवें अन्यथा उसमें N/A एन/ए लिखकर आगे की प्रोसेस को भरें.
फिर आपको आपकी अपनी यूजरडिटेल्स डालने पड़ेंगे जो कि निम्न है यह आपकी अंतिम पड़ाव है उसके बाद आपको साइन अप करना पड़ता है.

13 – अपनी इमेल एड्रेस डालें जो कि आपको लॉगिन करते समय हमेशा डालना पड़ेगा
14 – आप एक यूनिक पासवर्ड का चयन करें और उसे याद रखें यह हमेशा जब आप अपनी ड्रेस बोर्ड में लॉगिन करेंगे तब आपको लॉगइन फॉर्म में फिल अप करनी पड़ेगी.
15 – वही पासवर्ड को दोबारा से 15 वी नंबर वाले स्थान में डालना पड़ेगा.
16 – यहां आप अपनी प्रथम नाम को डालें First Name
17 – और यहां आप अपनी अपनी लास्ट नाम Last Name जो कि सरनेम होता है उसको डालें.
18 – फिर यहां 18 वे वाली स्थान पर आप अपनी टाइटल जो कि आपका नाम कंपनी का नाम या कुछ भी रह सकता है उसको डाल देवें यह उतना ज्यादा जरूरी नहीं है फिर भी आप इसमें अपना कुछ टाइटल अवश्य डाल देवे.
फिर कुछ यहां एडिशनल इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करना पड़ेगा जो कि आप उसकी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर रहे हैं तब आप उसको कहां-कहां प्रचार प्रसार करोगे उसकी जानकारी आपको यहां पर डालना पड़ेगा जो कि इस तरह से है –

19 – इस वाली बॉक्स में आप आपकी वेबसाइट यूआरएल, फेसबुक की पेज की यूआरएल या फिर यूट्यूब चैनल की लिंक प्रोवाइड करें जिसमें आप इसकी एफिलिएट प्रोग्राम को प्रचार करेंगे.
ध्यान रहे कि आपकी द्वारा प्रोवाइड किए गए यूआरएल लिंक में कंटेंट अच्छी तरह और उसमें विजिटर भी रहनी चाहिए और आप जो यूआरएल प्रोवाइड किए हैं वह आपकी ही होनी चाहिए.
20 – फिर यहां आपको आपकी एक्टिविटी को चयन करना है कि आप इनमें से किस के अंतर्गत आते हैं उसको चयन कर लेवे, एग्जांपल के लिए कि आप हुए वेब डेवलपर, मार्केटिंग एजेंसी या फिर कूपन डिस्काउंट वेबसाइट या फिर आपके पास ब्लॉग कंटेन वेबसाइट किसमें आप आपकी ज्यादा एक्टिविटी रखते हैं उसको चयन कर लेवे.
21 – फिर इस वाली बॉक्स में आपकी वेबसाइट की ट्रैफिक को बताना पड़ेगा कि आपकी वेबसाइट में कितने सारे विजिटर 1 महीने में विजिट करते हैं, और यदि आप उसमें यूट्यूब कॉ लिंक डाले हो तो आपकी यूट्यूब चैनल में कितने सारे सब्सक्राइब है उसको डालना पड़ेगा.
22 – फिर आपको इस 22वें वाली ऑप्शन में यस डाल देना है इसका मतलब यह है कि जब भी आपका अकाउंट में $100 हो जाएंगे उसके बाद ही आप पेमेंट के लिए भेज सकते हैं अन्यथा उसके नीचे मिनिमम पेमेंट नहीं ले सकते हैं.
23 – फिर आपको यहां पर Google Captcha गूगल कैप्चा प्रोवाइड किए गए हैं उसमें क्लिक करके Verify वेरीफाई करना पड़ेगा कि आप आदमी ही है ना कि कोई रोबोट यह गूगल कैप्चा प्रायः सभी वेबसाइट पर लगी होती है तो आप यहां क्लिक करके वेरीफाई कर ले जब आप उस गूगल कैप्चा वाली बॉक्स में टच करोगे तब वहां गोल घूमने लगेगा
फिर एक 2 सेकंड के बाद उसमें राइट सही का निशान लग जाएगा. इसका मतलब यह है कि आप कोई रोबोट नहीं हो. और यदि उसमें राइट का निशान नहीं लगता है तब आपको पुनः फिर से क्लिक करके वेरीफाई करना पड़ेगा.
फिर नीचे आपको दो छोटी-छोटी बॉक्स दिखाई देंगे उसमें होस्टिंगर की टर्म एंड कंडीशन प्रोवाइड किए गए हैं यदि आप उसको पढ़ना चाह रहे हैं तो पढ़ लेवे अन्यथा उसमें क्लिक करके आगे बढ़े
24 – फिर आपको लास्ट में एक बटन दिखाई देगा जिससे 24वें नंबर में तीर के निशान से दर्शाया गया है वह बटन साइन अप की है जब आप इसमें क्लिक करोगे तब आपकी समस्त भरी हुई फॉर्म एफिलिएट मैनेजर के पास पहुंच जाएगा.
फिर आपको कुछ दिन लगभग 1 सप्ताह इंतजार करना होगा यदि आपके द्वारा प्रोवाइड किए गए समस्त जानकारी सही हो और आप की वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल में अच्छी खासी विजिटर विजिट करते हो, या फिर उनको लगे कि आप उनके पार्टनर प्रोग्राम के लिए सही है.
तब वह जल्द ही आपके होस्टिंगर एफिलिएट अकाउंट को अप्रूव कर देंगे फिर आप इसमें जाकर अपने द्वारा बनाकर एक यूनिट लिंक का प्रचार करके अच्छी खासी पैसे कमा सकते हैं.
तो इस प्रकार यहां होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम की जानकारी दिए गए हैं यदि आप को यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इससे दूसरों के साथ अवश्य शेयर करें, और आप हमें कुछ और जानकारी दे सकते हैं जिससे हम अपग्रेड हो सके.
अगर इस पोस्ट में कुछ जानकारी छूट गई हो तब आप हमें उसे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं हम उससे इस आर्टिकल में एडिट करके डाल देंगे.