Saraswati Mata Aarti | Diwali Aarti in Hindi दिवाली आरती हिंदी में

Saraswati Mata Aarti ओम जय लक्ष्मी माता आरती लोकप्रिय आरती गीतों में से एक है। कहा जाता है कि माँ लक्ष्मी की आरती गाने और वैदिक मंत्रों का जाप करने से घर में शांति, स्वास्थ्य, धन और समृद्धि आती है।

हर साल दिवाली लक्ष्मी-गणेश पूजा बहुत ही धूम धाम से मनाई जाती है। दिवाली के समय लक्ष्मी माता और सरस्वती माता दोनों का ही पूजन हिन्दू विधि के अनुसार किया जाता है , तथा विघ्नहरता श्री गणेश जी का भी स्तुति आरती किया जाता है .

Saraswati Mata Aarti
Saraswati Mata Aarti

Saraswati Mata Aarti hindi

सरस्वती माता की आरती हिंदी में

जय सरस्वती माता,
मैया जय सरस्वती माता ।
सदगुण वैभव शालिनी,
त्रिभुवन विख्याता ॥
जय जय सरस्वती माता…॥

चन्द्रवदनि पद्मासिनि,
द्युति मंगलकारी ।
सोहे शुभ हंस सवारी,
अतुल तेजधारी ॥
जय जय सरस्वती माता…॥

बाएं कर में वीणा,
दाएं कर माला ।
शीश मुकुट मणि सोहे,
गल मोतियन माला ॥
जय जय सरस्वती माता…॥
देवी शरण जो आए,
उनका उद्धार किया ।
पैठी मंथरा दासी,
रावण संहार किया ॥
जय जय सरस्वती माता…॥

व्हाट्सएप ग्रुप Join Now
टेलीग्राम ग्रुप Join Now

विद्या ज्ञान प्रदायिनि,
ज्ञान प्रकाश भरो ।
मोह अज्ञान और तिमिर का,
जग से नाश करो ॥
जय जय सरस्वती माता…॥

धूप दीप फल मेवा,
माँ स्वीकार करो ।
ज्ञानचक्षु दे माता,
जग निस्तार करो ॥
॥ जय सरस्वती माता…॥

माँ सरस्वती की आरती,
जो कोई जन गावे ।
हितकारी सुखकारी,
ज्ञान भक्ति पावे ॥
जय जय सरस्वती माता…॥

जय सरस्वती माता,
जय जय सरस्वती माता ।
सदगुण वैभव शालिनी,
त्रिभुवन विख्याता ॥

Whatsapp Share Button

सरस्वती वंदना- Saraswati Mata Vandana

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता,
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना ।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता,
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ॥१॥

शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं,
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्‌ ।
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्‌,
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्‌ ॥२॥

सरस्वती मंत्र- सरस्वति नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणि । विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा ॥
Whatsapp Share Button

Saraswati Mata Aarti PDF पीडीएफ डाउनलोड करे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment