Web Hosting वेब होस्टिंग क्या होती है ? और यह कितने प्रकार की होती है !

web hosting – तो दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि web hosting वेब होस्टिंग क्या होता है,और यह कितने प्रकार की होती है , हेलो दोस्तो हमारे इस नई ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत है.

web hosting webserver
web hosting webserver

आखिर वेब होस्टिंग क्या है –  वेब होस्टिंग इंटरनेट web hosting internet की दुनिया में अपनी वेबसाइट की file फाइल रखने की एक online ऑनलाइन जगह होती है जिसमें वेबसाइट का एडमिन अपने ब्लॉग या वेबसाइट की समस्त फाइल को उसमें रखते हैं,

अर्थात जब हम इंटरनेट में अपनी वेबसाइट बनाते हैं तो हमें domain डोमेन और web hosting वेब होस्टिंग की जरूरत होती है, डोमेन जो कि एक आपकी बिजनेस की नाम होती है और web hosting वेब होस्टिंग इंटरनेट की ऑनलाइन सर्वर online server में फाइल रखने की जगह होती है,

  सीधी सीधी कहा जाए तो web hosting वेब होस्टिंग का अर्थ अपने web वेब मतलब की वेबसाइट को होस्टिंग मतलब कि सर्वर में host होस्ट {रख } कर public पब्लिक के लिए  प्रकाशित करने के लिए होता है |

आप भी अपने घर में अपनी वेबसाइट के लिए सर्वर web hosting वेब होस्टिंग की तैयारी कर सकते हैं, लेकिन आपको यह सब करने के लिए बहुत सारे मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है,

व्हाट्सएप ग्रुप Join Now
टेलीग्राम ग्रुप Join Now

आपको  महंगे Computer कंप्यूटर की जरूरत होगी जो 24 घंटे हमेशा On ऑन होनी चाहिए, और आपको 24 घंटे बिजली Lite की जरूरत पड़ेगी जिससे कि आपकी कंप्यूटर हमेशा चालू रहे अगर आपके कंप्यूटर हमेशा चालू रहता है तो आपकी वेबसाइट भी इंटरनेट पर हमेशा Live लाइव रहेगा.

 यदि क्षण भर के लिए आपकी लाइट चली जाती है तो आपकी कंप्यूटर बंद हो जाएगी जिसके कारण आपकी वेबसाइट कि सर्वर डाउन  चली जाएगी अर्थात आप की वेबसाइट बंद पड़ जाएगी जिसके कारण आपके विजिटर जो आपके वेबसाइट में विजिट करते हैं, वह आपकी वेबसाइट से तंग आकर आपकी वेबसाइट में आना पसंद नहीं करेंगे |

बड़ी-बड़ी कंपनियां वेब होस्टिंग को बेचने का काम करता है जिसके कारण उनके पास बहुत सारे बड़ी Ram रैम और Rom रोम वाले 24 घंटे बिजली के साथ कनेक्ट हुए कंप्यूटर उपलब्ध होते हैं जिसके कारण वह कंपनी का सर्वर हमेशा ही चालू रहता है,

इसी कारण इसमें अपने वेबसाइट को प्रकाशित करते हैं तो वहां हमारे वेबसाइट हमेशा ऑन रहेगा जिसने Visiter विजिटर 24 घंटे हमारे वेबसाइट में आकर विजिट कर सकते हैं और हमारे वेबसाइट की Content कंटेंट को पढ़कर Enjoy इंजॉय कर सकते हैं|

 यहां कुछ वेब होस्टिंग प्रदान करने वाली कुछ वेबसाइट जो की बहुत ही पॉपुलर SSD एसएसडी वाली Webhosting वेब होस्टिंग प्रदान करती है उसकी वेबसाइट की लिंक दिए गए हैं जिसे आप क्लिक करके वहां पहुंच सकते हैं|

 और अगर आपको  वहां अच्छी फायदे वाली Deal Cheap Price डील चिप प्राइस में मिलती है तो आप वहां डोमेन और Hosting होस्टिंग खरीद सकते हैं,  यह दिए गए लिंक हमारे रेफरल लिंक है.

1 – Namecheap फ्री डोमेन ले अगर आप यह Shared होस्टिंग खरीदेंगे तो – Click here
2 – BigRock Web hosting अगर आप यह होस्टिंग खरीदेंगे – Click here

3 – Bluehost Web hosting अगर आप यह होस्टिंग खरीदेंगे – Click here
4 – Resseler Club Web hosting अगर आप यह होस्टिंग खरीदेंगे – Click here
5 – hostgator Web hosting अगर आप यह होस्टिंग खरीदेंगे – Click here

 अब आपको  वेब होस्टिंग के बारे में एक सुनिश्चित जानकारी मिल चुकी होगी, यह जानकारी मेरे अपने द्वारा बतलाया गया है, अगर इस जानकारी में कुछ खामी हो तो आप कृपया मुझे कमेंट करके बताएं अब मैं आपको वेब होस्टिंग के कितने प्रकार होते हैं उसके बारे में जानकारी देने वाला हूं .

Web Hosting Ke Prakar वेब होस्टिंग के प्रकार

Web hosting वेब होस्टिंग के बारे में तो आपको जानकारी मिल चुकी है, अब दोस्तों आपको यह भी जानना जरूरी है कि वेब होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं

वैसे तो वेब होस्टिंग बहुत प्रकार के होते हैं  जैसे कि Shared hosting शेयर्ड होस्टिंग, VPS Vertual Private Server वर्चुअल प्राइवेट सर्वर , Dedicated Web Hosting डेडीकेटेड होस्टिंग , Cloud Web hosting क्लाउड होस्टिंग और Reseller Web hosting रीसेलर होस्टिंग आदि.

आइए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं कि यह वेब होस्टिंग क्या है और कैसे Work वर्क करता है, और इन के फायदे और नुकसान क्या क्या है.

Shared web hosting शेयर्ड वेब होस्टिंग

Shared Web hosting शेयर्ड होस्टिंग का मतलब एक होस्टिंग को Share शेयर करना होता है,  इसमें एक सर्वर होता है जिसमें कई सारे वेबसाइट एक साथ इस शेयर होस्टिंग का उपयोग करते हैं और यह सारे वेबसाइट होस्टिंग को शेयर करते हैं.

 यह वेब होस्टिंग प्रत्येक व्यक्ति के लिए Cheap Rate चिप रेट में उपलब्ध रहता है, इस शेयर्ड होस्टिंग को आप का मूल्य में खरीद कर अपने वेबसाइट को इसमें प्रकाशित कर सकते हैं |

 जैसे कि एक हॉस्टल में कई सारे स्टूडेंट रह कर अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं उसी प्रकार शेयर्ड होस्टिंग एक हॉस्टल है और उसमें रहने वाले स्टूडेंट, वेबसाइट एडमिन होता है जो कि उस शेयर्ड होस्टिंग का उपयोग बराबर हिस्सों में करता है |

 यह शेयर्ड होस्टिंग प्रत्येक व्यक्ति को एक समान Features फीचर्स प्रोवाइड करता है. इसमें आप हजारों वेबसाइट को एक साथ लिंक करके इसके शेयर्ड होस्टिंग सर्वर का उपयोग कर अपनी साइट को पब्लिक के लिए प्रकाशित कर सकते हैं .

 इस Shared Hosting शेयर्ड होस्टिंग को लेने के लिए आपको पैसे चुकाने पढ़ते हैं, प्रत्येक वेबसाइट अपना-अपना किराया वेब होस्टिंग कंपनी को देता है, इस होस्टिंग का Use यूज करने से आपको कुछ फायदे और नुकसान भी होते हैं जो कि इस प्रकार से है_

शेयर्ड होस्टिंग का लाभ Shared hosting ka Labh (Benefit)

1 –   यह होस्टिंग प्रत्येक व्यक्ति को कम मूल्य चीप रेट में  उपलब्ध हो जाती है
2 –  नए ब्लॉगर को वेबसाइट सीखने के लिए यह होस्टिंग सबसे अच्छी है
3 –  बेहद कम मूल्य में होस्टिंग खरीदने के लिए यहां क्लिक करें – Check here

शेयर्ड वेब होस्टिंग के नुकसान Disadvantage

1 – यह होस्टिंग high Traffic हाई ट्रैफिक को संभाल नहीं सकता है क्योंकि इसका नाम ही शेयर होस्टिंग है. यह अपने होस्टिंग को  शेयर किया हुआ रहता है, अगर आपके साइट में अचानक बहुत सारे विजिटर आ जाते हैं तो इनके सर्वर  पर लोड होने के कारण इनकी Web Speed स्पीड धीमी हो जाती है.

यह New Blogger न्यू ब्लॉगर के लिए अच्छी वेब होस्टिंग होती है क्योंकि न्यू ब्लॉगर के पास कम ट्रैफिक होता है जो कि यह  वेब होस्टिंग  आसानी से संभाल लेता है|

2 –  अगर आपकी वेबसाइट भी इस होस्टिंग में hosted होस्टेड है और अचानक आपकी वेबसाइट पॉपुलर हो गई तो आप को अतिशीघ्र एक अच्छी वेब होस्टिंग में चले जानी चाहिए अन्यथा इसमें आप रहोगे तो आपकी वेबसाइट की स्पीड बहुत ही स्लो हो जाएगा.

वर्चुअल प्राइवेट सर्वर वेब होस्टिंग (Virtual Private Server Web Hosting)

वर्चुअल प्राइवेट सर्वर वेब होस्टिंग यानी कि विपीएस VPS Web hosting वेब होस्टिंग यह वेब होस्टिंग शेयर्ड होस्टिंग से अच्छी होती है,  इनका सर्वर अत्यधिक व्यक्ति को ना बाटकर कर सिर्फ कुछ व्यक्ति के लिए ही होती है, जो कि अपनी वेबसाइट को उस सर्वर  में  रखकर प्रकाशित कर सकता है

 आइए इसको एक वही पुरानी हॉस्टल वाली बात से ही समझे,  एक हॉस्टल में आपको एक कमरे प्रोवाइड कर दी जाती है जिसमें सिर्फ आप ही रहते हैं और अपनी समान रखते हैं उसमें आप कोई भी व्यक्ति को नहीं रख सकते वह कमरा सिर्फ आपके लिए ही उपलब्ध रहता है,

 ठीक उसी प्रकार वर्चुअल प्राइवेट सर्वर वेब होस्टिंग में भी आपको एक प्राइवेट सर्वर वाली होस्टिंग दे दिए जाते हैं जिसका उपयोग आप सिर्फ अपनी वेब साइट होस्ट करने के लिए उपयोग करते हैं,

 इस वेब सर्वर में सिर्फ आपका ही हक होता है, इसमें अन्य कोई व्यक्ति अपनी वेबसाइट प्रकाशित नहीं कर सकता, यह वेब सर्वर थोड़ा प्राइस में ज्यादा होता है जिसके कारण न्यू ब्लॉगर इसका उपयोग नहीं कर सकते,

 यदि आपका साइट में ज्यादा विजिटर आने लगे हैं तो आप इस वर्चुअल प्राइवेट सर्वर हुए पोस्टिंग में अपने वेबसाइट को प्रकाशित कर सकते हैं.

  आइए इसके एडवांटेज और डिसएडवांटेज को जान लेते हैं

Advantage Of Vps विपिएस वेब होस्टिंग के लाभ

1 –  यह वेबसाइट बहुत ही सुरक्षित होता है,  इसमें किसी भी प्रकार की मैलवेयर  अटैक नहीं कर सकते.
2 –  इनकी परफारमेंस बहुत ही अच्छा होता है.

3 –  होस्टिंग शेयर्ड होस्टिंग के मुकाबले बहुत ज्यादा ट्रैफिक को संभाल सकता है, जिसके कारण इसके लोडिंग स्पीड में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहती है. खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे . – Buy Now

Disadvantage Of VPS इस वेब होस्टिंग के हानी

१ –  यह होस्टिंग शेयर्ड होस्टिंग से ज्यादा महंगे होते हैं जिसके कारण न्यू ब्लॉगर इसको खरीद नहीं पाते हैं.

Dedicated Web Hosting डेडिकेटेड वेब होस्टिंग

Dedicated Web Hosting – डेडीकेटेड वेब होस्टिंग यह वेब होस्टिंग वहां वेब होस्टिंग है जिसमें आपको पूरी की पूरी एक वेब सर्वर प्रदान किए जाते हैं,
अर्थात आपको अपनी वेबसाइट की फाइल वीडियो फोटो आदि को रखने के लिए एक विशेष जगह प्रदान किए जाते हैं.

 जैसे कि एक मकान होता है जो कि सिर्फ आप के नाम से ही होता है जिसमें सिर्फ आप रहते हैं उसमें कोई बाहरी इंसान आकर नहीं रह सकते ठीक उसी प्रकार यह वेब सर्वर है,

 यह वेब सर्वर पूरी की पूरी तरह सिर्फ आपके लिए ही उपलब्ध रहेगा, जिसमें आपको अपनी समस्त वेबसाइट की फाइल उसमें रखने की छूट रहेगी, यह  वेब सर्वर शेयर्ड होस्टिंग और विपीएस वेब होस्टिंग से काफी फास्ट होती है.

Advantage Of Dedicated Web Server लाभ

१ –  यह वेब होस्टिंग सबसे ज्यादा Secure सुरक्षित होती है
2 –  बहुत सारे विजिटर को एक साथ यह Handle हैंडल कर सकता है अर्थात की  बहुत सारे Load लोड को एक साथ संभाल सकता है
3 –  High Performance हाई परफारमेंस प्रोवाइड कराता है. Check Now

Disadvantage हानी

1 –  यह होस्टिंग काफी महंगी होती है
2 –  न्यू ब्लॉगर को इसे समझने में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है, और उनके लिए यह  काफी महंगा रहेगा

क्लाउड होस्टिंग Cloud hosting

Cloud Web hosting –  यह वे वेब होस्टिंग होते हैं जिसमें बहुत सारे वेब सर्वर एक साथ सम्मिलित होकर रहते हैं अगर आप इसमें अपनी वेबसाइट प्रकाशित करते हैं तब आपको बहुत सारी लाभ मिलेगा

 इसमें आपको एक वेब सर्वर ना मिलकर बहुत सारे वेब सर्वर सिर्फ आपके लिए प्रोवाइड किए जाते हैं, आपकी समस्त वेबसाइट की फाइल को यह अपने समस्त वेब सर्वर में  Dublicate डुप्लीकेट करके रख लिए रहता है जिसके कारण यह बहुत ही फास्ट होता है.

 अगर इनमें कोई भी वेब सर्वर डाउन हो जाता है तो इनके विभिन्न वेब सर्वर आपके वेबसाइट को हमेशा लाइव रखता है,
जिससे आपके वेबसाइट में आए हुए विजिटर कभी भी निराश होकर नहीं जा पाता है,

 यह मानिए कि आपको एक पूरी की पूरी हॉस्टल प्रोवाइड किए गए हैं जिसमें प्रत्येक कमरा जिसमें स्टूडेंट रहते हैं वह वेब सर्वर है और हॉस्टल एक क्लाउड वेब होस्टिंग है जो कि सिर्फ आप ही उनके मालिक है.

 यह होस्टिंग में आप अपना फाइल अपलोड करते हैं तब वह होस्टिंग उस फाइल को उस हॉस्टल की समस्त कमरों में कॉपी करके रख देता है अगर कोई कमरा किसी प्रकार से क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, तो उनके पास विभिन्न प्रकार के और कमरों में उसकी कॉपी की गई फाइल होने के कारण उनकी फाइल बच जाती है

 और उनके वेबसाइट में किसी भी प्रकार की नुकसान नहीं हो पाता है,  ठीक इसी प्रकार से यह  वेब होस्टिंग कार्य करता है.

Cloud hosting advantage – लाभ

1 – वेब सर्वर डाउन होता ही नहीं है अर्थात वेब सर्वर डाउन होने के बहुत कम Chance चांस होते हैं
2 –  High traffic हाई ट्रैफिक को आसानी से हैंडल कर लेता है, इसमें कितनी भी ट्रैफिक आए इसको कुछ फर्क नहीं पड़ता है |

क्लाउड होस्टिंग की मूल्य जानने के लिए यहाँ क्लिक करे – क्लिक here

Cloud hosting disadvantage – हानि

1 –  यह क्लाउड होस्टिंग वेबसाइट को रूट एक्सेस नहीं देता है, यही इनका नुकसान है
2 –  यह बहुत ही Costaly कॉस्टली महंगे होते हैं.

Reseller Web Hosting रीसेल करने वाली वेब होस्टिंग .

यह होस्टिंग वे होस्टिंग है जिसमे आप बल्क में इस होस्टिंग को खरीद कर आगे अपने वेब साईट के माध्यम से अपने ग्राहकों को बेच सकते है . यह वेब होस्टिंग रीसेल करने के लिए होता है ,इसकी और पूरी जानकारी मै आपको अपनी नई पोस्ट के मध्यम से दुंगा,

तो दोस्तों मुझे आशा है की आपको यह वेब होस्टिंग की जानकारी वाली पोस्ट अच्छी लगी होगी तो कृपया करके इस वेबसाइट को अपने दोस्तों को बता  कर शेयर जरुर करे .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment