Domain Name डोमेन नेम को हम वेबसाइट का नाम भी कर सकते हैं जो कि इंटरनेट पर या किसी कंप्यूटर पर आईपी एड्रेस पर चलती है इस आईपी एड्रेस को याद करना मुश्किल होता है इसलिए उसे डोमेन से कनेक्ट कर डोमेन नेम से याद किया जाता है जिससे वेबसाइट को आसानी से पहचाना जा सके इसलिए हम लोग डोमेन नाम का उपयोग करते हैं
हम इंटरनेट में जो भी वेबसाइट सर्च करते हैं वहां सामान्यतः पहले एक यूनिक आईपी एड्रेस से लिंक होता है हम हुए ब्राउज़र के माध्यम से किसी भी वेबसाइट को उनके आईपी ऐड्रेस से सर्च नहीं कर सकते क्योंकि यहां सामान्यतः लंबे और विभिन्न प्रकार के होते हैं जो हमें याद करने में दिक्कत करती है.

डोमेन नेम DNS डीएनएस Domain Naming System डोमेन नेमिंग सिस्टम – एक ऐसा नाम करण है जिससे हम किसी यूनिक वेबसाइट को जानते हैं और हम उसको विजिट कर सकते हैं
सरल शब्दों में कहा जाए तो डोमेन नेम आपके वेबसाइट का नाम होता है जिसमें विभिन्न विजिटर आपके डोमेन नेम को जानकर आप के वेबसाइट में आते हैं
Domain meaning in hindi डोमेन का अर्थ
डोमेन नेम का अर्थ हिंदी में प्रक्षेत्र नाम होता है इसका अर्थ यह है कि हमारे वास्तविक जीवन में कई जगह का नाम विभिन्न प्रकार के नाम से रखा गया है उसी प्रकार इंटरनेट की दुनिया में वेबसाइट का भी नाम डोमेन नेम को कनेक्ट कर उस वेबसाइट का नाम रखा जाता है
सरल शब्दों में अगर कोई व्यक्ति अपना दुकान खोलता है तो वह दुकान का नाम अपने बिजनेस नाम के अनुसार रखता है और उनका प्रचार प्रसार करता है ताकि ज्यादा संख्या में ऑडियंस ग्राहक आकर उसके दुकान में से कुछ सामान का खरीदी कर सके जिससे उस दुकानदार को मुनाफा होता है
ठीक उसी प्रकार इंटरनेट की दुनिया में वेबसाइट उस आदमी का दुकान होता है और डोमेन नेम उस वेबसाइट का नाम होता है जो दुकानदार के बिजनेस से रिलेटेड जुड़ा रहता है जो इंटरनेट के क्षेत्र में कार्य करता है जिससे विजिटर इंटरनेट के माध्यम से उस डोमिन को ब्राउजर में सर्च कर उसके दुकान अर्थात उसके वेबसाइट तक पहुंचता है
Domain information And Domain Registration
वैसे तो इंटरनेट की दुनिया में विभिन्न प्रकार की वेबसाइट बनते हैं और डिलीट भी किए जाते हैं जिनकी संख्या लाखों में होती है,
हम आपको कुछ चुनिंदा डोमेन नेम के बारे में बताएंगे जिसका उपयोग ज्यादातर होता है और यह गूगल और विभिन्न सर्च इंजन में टॉप में रंग करते हैं
TLD – Top Level Domain Name टॉप लेवल डोमेन
यह हाई लेवल का डोमेन होता है इन की वैल्यू ज्यादा होती है जिस कारण यह गूगल सर्च इंजन और दूसरे सर्च इंजन में जल्दी से रैंक करते हैं और इन्हें सर्च इंजन रैंक कराने में ज्यादा महत्व देते हैं जिससे यहां आसानी से रैंक हो जाते हैं और इन्हें वर्ल्ड वाइड सर्च किया जाता है

.COM – Commercial | Register Via Namecheap |
.ORG – Organization | Register Via Namecheap |
.NET – Network | Register Via Namecheap |
.GOV – Governmental | Register Via Namecheap |
.NAME – Name | Register Via BigRock |
.BIZ – Business | Register Via BigRock |
.INFO – Information | Register Via BigRock |
.EDU – Education | Register Via BigRock |
ccTLD – Country Code Top Level Domains
हर देश का अलग से एक Domain Name रजिस्टर होता है इसे देश के नाम से रखा जाता है जो किसी देश के 2 लेटर ISO Code के आधार पर आधारित होता है जैसे कि आस्ट्रेलिया के लिए .au वैसे ही india के लिए .in
.IN – INDIA | Register Via Domain.com |
.US – United States | Register Via Domain.com |
.BR – Brazil | Register Via Domain.com |
.PK – Pakistan | Register Via Domain.com |
.RU – Russia | Register Via Domain.com |
.CN – China | Register Via Domain.com |